पीजीटी की परीक्षा में 80.72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

पीजीटी की परीक्षा में 80.72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

पीजीटी की परीक्षा में 80.72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

प्रयागराज, 17 अगस्त। पीजीटी की मंगलवार को हुई परीक्षा में कुल 651 परीक्षा केन्द्रों पर 2,14,637 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार अभ्यर्थियों की उपस्थिति 80.72 प्रतिशत रही।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने बताया कि पीजीटी की प्रथम पाली में 332 एवं द्वितीय पाली में 319 यानि कुल 651 परीक्षा केन्द्र निर्धारित थे। मंगलवार को प्रथम पाली में 1,35,491 एवं द्वितीय पाली में 1,30,401 यानि कुल 2,65,892 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया।



परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम पाली में 1,06,971 अर्थात 78.95 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 1,07,666 अर्थात 82.57 प्रतिशत यानि कुल 2,14,637 अर्थात 80.72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इस प्रकार प्रथम पाली में 28,520 अर्थात 21.05 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 22.735 अर्थात 17.43 प्रतिशत कुल 51,255 अर्थात 19.27 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।