जिला उधमपुर में संसदीय सीट पर 11 बजे तक 16 प्रतिशत हुआ मतदान

जिला उधमपुर में संसदीय सीट पर 11 बजे तक 16 प्रतिशत हुआ मतदान

जिला उधमपुर में संसदीय सीट पर 11 बजे तक 16 प्रतिशत हुआ मतदान

उधमपुर, 19 अप्रैल । लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू कश्मीर प्रदेश में होने वाले 5 चरणों में मतदान में पहले चरण में उधमपुर संसदीय सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। यह मतदान प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुआ परंतु कुछ देर बाद ही मौसम खराब हो गया तथा तेज वर्षा व तूफान चलने लगा। लेकिन काफी सारे मतदान केंद्र सुबह से ही काफी संख्या मतदाता मतदान कंेद्रों पर पहुंच गए तथा उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था लेकिन बीच में मौसम के ज्यादा होने के कारण मतदान में कमी दर्ज की गई। करीब दस बजे मौसम में कुछ सुधार होने पर मतदान केंद्रों पर दोबारा से रफ्तार पकड़ी तथा मतदाताओं की कतारें लगना प्रारंभ हो गई। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

जिला चुनाव कार्याकी की ओर जारी सूचना के अनुसार सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौसम खराब होने के उपरांत 11 बजे की सूचना के मुताबिक 16 प्रतिशत ही मतदान हो सका था लेकिन मौसम में सुधार के उपरांत लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली और उम्मीद जताई जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।

वहीं बनी में 25.18 प्रतिशत, बनिहाल में 15.66 प्रतिशत, बसोली में 19.21 प्रतिशत, भद्रवाह में 26.34 प्रतिशत, बिलावर में 28.51 प्रतिशत, चनैनी में 16.31 प्रतिशत, डोडा में 28.91 प्रतिशत, हीरानगर में 26.45 प्रतिशत, इंद्रबाल में 28.56 प्रतिशत, जसरोटा में 26.62 प्रतिशत, कठुआ में 22.15 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 31.27 प्रतिशत, पाडर में 25.21 प्रतिशत, रामबन में 23.03 प्रतिशत, रामनगर में 15.31 प्रतिशत, मतदान हुआ।

वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो। इस बार अधिकांश मतदाताओं को घर-घर जाकर पर्ची दी गई थी जिस कारण मतदाताओं को अपना नाम ढुंढने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। इस बार जो पहली बार युवाओं खासकर नए मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इस मतदान में बुजुर्ग भी अपने बच्चों के साथ मतदान करने पहुंचे। कई मतदान केंद्रों को माॅडल मतदान केंद्र, कुछ को पिंक रंग से, कुछ को नीले रंग से सजाया हुआ था तथा वहां अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान की जा रही थीं।