सिंधु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत रात में खाना खाकर सोए फिर नहीं उठे

सिंधु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत रात में खाना खाकर सोए फिर नहीं उठे

सिंधु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत रात में खाना खाकर सोए फिर नहीं उठे

सिंधु बॉर्डर पर चले रहे किसान आंदोलन में एक किसान की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार मृतक रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन सुबह नहीं उठा. कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. मृतक की पहचान अजय गांव बरोदा सोनीपत के तौर पर हुई है. अजय के पास एक एकड़ जमीन थी और वह जमीन ठेके पर लेकर खेती करता था. मृतक के परिजनों की मानें तो अजय की मौत ठंड लगने से हुई है.

बता दें कि तीन कृषि कानूनों समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान पिछले 12 दिन से डटे हुए हैं. हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर में ही रात काट रहे हैं. सर्द मौसम में किसानों का हौसला बुलंद है. सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का हुजूम इकट्ठा है, जिन्हें विपक्ष का भी समर्थन मिल रहा है.