एन ऍफ़ ए ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

एआईऍफ़ऍफ़ ने सराहा एवं किया प्रमाणित

एन ऍफ़ ए ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी प्रयागराज ने  ग्रासरूट्स फुटबॉल दिवस सफलतापूर्वक मनाया जिसके तहत आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईऍफ़ऍफ़) के महासचिव कुशल दास, ग्रासरूट्स डेवलपमेंट के सीनियर मैनेजर रथिन साहा एवं टेक्निकल निदेशक सावियो मेडिएरा द्वारा इस उत्तम कार्य  की सराहना करते हुए नॉर्दन फुटबॉल अकादमी को प्रमाण पत्र जारी किया I 

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी प्रयागराज के निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने कहा की अकादमी कई वर्षो से  ग्रास्सरूट्स फुटबॉल को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न ऑनलाइन फुटबॉल प्रतियोगिता शकुशल संपन्न करते आयी है I 

मई में पूरे एशिया में ग्रास्सरूट्स फुटबॉल दिवस (१४ से ३० मई) मनाया जाता है,  पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते अकादमी ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओ (फुटबॉल क्विज, फुटबॉल स्किल वीडियो प्रतियोगिता) का आयोजन किया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जिसको देखते हुए एआईऍफ़ऍफ़ ने नॉर्दन फुटबॉल अकादमी प्रयागराज को ग्रास्सरूटस को बढ़ावा देने हेतु प्रमाण पत्र दिया I

24 एवं 25 मई  को आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में आज़ाद पांडेय, देवेंद्र कुशवाहा, हर्षित ओझा, अखिलेश, मनीष, मितेश, अमन, अतुल, प्रथमेश, श्रेयश, शिवम ने पुरस्कार जीते I