अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त पाँच वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस ने की कार्यवाही
अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त पाँच वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस ने की कार्यवाही
सरायइनायत की पुलिस ने थानाक्षेत्र कंतवारुपुर में अवैध मिट्टी खनन व परिवहन में संलिप्त कुल पाँच वाहनों को पकड़ा।इस दौरान एक जेसीबी तथा चार ट्रैक्टर के खिलाफ एमवी एक्ट धारा 207 में कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को सीज किए।थाना पुलिस की सख्ती तथा कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कम्प है वहीँ आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अवैध खनन माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए आदेश को गंभीरता से लेते हुए आज थाना सराइनायत के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस ने अवैध खनन व परिवहन में सलिंप्त कुल पाँच वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किया। बुधवार दरोगा दीनानाथ मय फोर्स के साथ भ्रमण कर रहे थे तभी कतवारुपुर में अवैध खनन की सुचना मिली जिसके बाद वे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे देखा की पीले रंग की जेसीबी से चालक राज कुमार उतरांव द्वारा खनन कर ट्रैक्टर में मिट्टी लादी जा रही उन्होंने वाहन चालकों से सम्बन्धित गाड़ी का पेपर माँगा चालको द्वारा कागजात न दिखा पाने की असमर्थता पर सभी वाहनों को कस्टडी में लेकर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किए और सम्बन्धित विभाग को रिपोर्ट भेजा गया।