महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने म्योराबाद क्षेत्र के नव निर्मित कार्यो का उदघाटन किया
महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने म्योराबाद क्षेत्र के नव निर्मित कार्यो का उदघाटन किया
14वाँ वित्त निधि द्वारा उषा सिंह के मकान से गणेश त्रिपाठी के घर तक सड़क एवं नाली का सुधार कार्य । अवस्थापना निधि के अंतर्गत म्योराबाद में सियाराम के मकान के पास पटरी नाली सुधार कार्य । सामान्य निधि से प्राप्त धनराशि से म्योराबाद मिनी नया नलकूप का कार्य । सामान्य निधि के अंतर्गत नया पूरा क्षेत्र में मिनी नया नलकूप का कार्य । महापौर ने नयापुरा प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को स्कूल बैग वितरण किया और बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और कहा शिक्षा ग्रहण करके ही समाज और देश की सेवा तथा सही दिशा प्रदान की जा सकती है ।
तत्पश्चात दारागंज, प्रयागराज काशी मठ के ठीक सामने निर्माण हो रहे शौचालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शौचालय का स्थान मठ के ठीक सामने पाए जाने के कारण, पर्यावरण अभियंता नगर निगम उत्तम वर्मा जी को मौके पर बुलाकर शौचालय का स्थान स्थानांतरित करके उचित जगह मानक के स्वरूप बनाये जाने के निर्देश दिए । महापौर ने अल्लापुर जलकल, कैम्प कार्यालय में बने जलनिगम की पानी टंकी जर्जर स्थिति में पाई गई , जिसके निस्तारण हेतु जलनिगम के संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्रवासी लाभ ले सके ।
तत्पश्चात बंधवा, प्रयागराज बड़े हनुमान मंदिर के समक्ष पूर्व सभासद झूंसी, प्रयागराज द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई तथा प्रसाद वितरण व भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया ।
इस अवसर पर पार्षद जयेन्द्र सरोज, पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद नन्दलाल, पार्षद अल्पना निषाद, नामित पार्षद राजेश कुमार निषाद, नानित पार्षद अनूप मिश्रा, पूर्व सभासद झूंसी रामजी केसरवानी, अरुण कुमार मिश्रा पिंटू, मोहित केसरवानी, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा, मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।